अग्निपथ योजना के विरोध में आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा से जुड़े युवा 18 जून को बिहार बंद करा रहे हैं। राजनीतिक पार्टियों में लेफ्ट की तमाम पार्टियां और मुख्य विपक्षी दल RJD ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस पार्टी का भी इस बंद को समर्थन है।
कई स्थानों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। राजधानी पटना में सुबह सबेरे से ही सड़कों पर गाड़ियां की आवाजाही कम दिख रही है। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है। ज्यादातर दुकानें भी बंद हैं। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेल्फेयर एसो. से जुड़े सभी निजी विद्यालयों ने स्कूल बंद रखा है।
पटना से बंद अपडेट
इंटरनेट बहाल करने की मांग
सरकार ने बंद समर्थकों से निबटने के लिए बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट और टेलीकॉम सेवा बंद कर दिया है। RJD प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इसका विरोध किया है और इसे तानाशाही कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और टेलीकॉम सेवा जीवन के हर क्षेत्र से जुड़ा है। इसके बंद करने का सबसे बुरा असर शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग पर काफी पड़ेगा।
कहा कि अग्निपथ के विरोध में खड़ा हुआ स्वतःस्फूर्त आंदोलन से राज्य सरकार का संतुलन गड़बड़ा गया है। सरकार की तानाशाही से स्थिति और खराब हो सकती है, इसलिए सरकार अपने फैसले पर विचार करते हुए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवा को जल्द चालू करे।
राजद ने कहा- बेरोजगारों को मांग BJP कार्यालय में रखनी चाहिए
इस बीच राजद ने सोशल मीडिया पर कहा है कि बेरोजगारों को मांग कहां रखनी चाहिए। इसका जवाब भी राजद ने ही दिया है - BJP कार्यालय। BJP ने ये सवाल उठाया है और हर सवाल का जवाब BJP लिखा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.