पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। वह बुधवार को सीबीआई की कोर्ट में पेश होंगी। जमीन के बदले नौकरी के मामले में पेशी होने वाली है। इस मामले में लालू-राबड़ी समेत 16 आरोपियों को समन जारी किया गया था। 6 मार्च (सोमवार) को सीबीआई की टीम ने जमीन के बदले नौकरी मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ भी की गई थी।
मुजफ्फरपुर कोर्ट लाया गया जैकी : एसटीएफ और सीआईडी की टीम ने दबोचा, कोलकाता से हुई है गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित तिनकोठिया मोहल्ले में तीन टाइम बम बरामदगी के मामले में मुख्य आराेपी जैकी की गिरफ्तारी हो गई है। मंगलवार को आरोपी अहमद अली उर्फ जैकी काे विशेष कोर्ट में लाया गया है। उसे काेलकाता में एसटीएफ व सीआईडी टीम ने दबाेच लिया था। उसे साेमवार काे कलकत्ता काेर्ट में ट्रांजिट रिमांड के बाद टीम बिहार के लिए निकल गई थी। पढ़िए पूरी खबर...
मधेपुरा में बाइक को टक्कर मारते हुए स्कॉर्पियो ऑटो से टकराई; दो की मौत, 6 लोग गंभीर
मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बाइक को टक्कर मारते हुए स्कॉर्पियो के ऑटो से टकराने की वजह से हुआ। घटना में 6 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो गड्ढ़े में जा गिरी। मृतक ऑटो में सवार थे। घटना लौआ लगन के पास एसएच-58 की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतकों की पहचान उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ही आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरहा निवासी गीता देवी (50) और उनेके पोते प्रियम कुमार (8) के रूप में की गई। इस हादसे में ऑटो और बाइक सवार सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर...
नालंदा में महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, जमीन में गाड़ रखा था शव; बदबू आई तो हुई खुदाई
नालंदा में सोमवार की शाम महिला की सिर कटी लाश मिली है। शव को जमीन के अंदर गाड़ रखा था। आसपास के लोगों को बदबू आई तो खुदाई की गई। अंदर से महिला का शव निकला। मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के भुतही खंधा का है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लोगों से महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है। पढ़िए पूरी खबर...
भोजपुर में संदिग्ध हालत में युवक की हुई मौत, पिता ने गांव के युवक पर लगाया आरोप
भोजपुर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक के पित का आरोप है कि गांव के ही युवक ने उसे नशे का ओवरडोज दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत मसाढ़ गांव का है। सोमवार की देर शाम युवक घर से बैंक जाने के लिए निकला था। पढ़िए पूरी खबर...
तेज रफ्तार मैजिक ने युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान गई जान
नवादा में चाय पी रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास का है। मृतक युवक की पहचान गोंदापुर निवासी मोहम्मद जसीम के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद एजाज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक चाय पीने के लिए दुकान के पास खड़ा था, तभी रजौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने युवक को रौंद दिया। पढ़िए पूरी खबर...
नालंदा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
नालंदा में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला थरथरी थाना क्षेत्र के करियावां गांव का है। युवक का नाम रामनंदन मांझी (38) है। देर शाम पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। फिलहाल आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है। परिजनों ने बताया कि रामानंद मांझी हर दिन की तरह पढ़ा कर घर लौटे। इसके बाद वे अपने कमरे में आराम करने चले गए। कुछ देर बाद जब उनके कमरे में झांक कर देखा गया तो उनका शव छत में लगे हुक के सहारे लटक रहा था। पढ़िए पूरी खबर...
बेतिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बेतिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना जिले के नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग स्थित बरगजवा गांव के समीप का है, जहां सोमवार की रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई। इस दौरान सड़क पर गिरे एक युवक को पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे एक युवक नौशाद आलम (24) की मौत हो गयी, जबकि दो युवक विश्वनाथ पाल (22) और सुरज कुमार पटेल (20) गंभीर रूप से घायल है। पढ़िए पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.