• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Youth In Procession With Pistol In Muzaffarpur; Police Investigation Continue; Bihar Crime Latest News

कमर में पिस्टल रख लाठी भांजता दिखा युवक:मुजफ्फरपुर के कटरा इलाके में एक जुलूस में डंडा भांज रहा था युवक, पुलिस ने शुरू की जांच

मुजफ्फरपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कमर में दिख रहा पिस्टल। - Dainik Bhaskar
कमर में दिख रहा पिस्टल।

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा क्षेत्र का तस्वीर और दो सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमे दिख रहा है कि एक युवक जुलूस में डंडा भांज रहा है। उसकी कमर में पिस्टल है। जब वह डंडा भांज रहा था, तभी किसी मे पीछे से उसकी तस्वीर खींच ली। तेज़ी से वायरल हो रहे इस तस्वीर पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया। कटरा थानेदार ललित कुमार को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है।

कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई गई धज्जियां

युवक कटरा का ही रहने वाला है। शुक्रवार को वह एक जुलूस में शामिल हुआ था। इसमे वह पिस्टल लिए हुए था। हालांकि पिस्टल उसने निकाला नहीं। लेकिन, सरेआम घूम रहा था। दूसरे युवकों को शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाकर धौंस भी जमा रहा था। जुलूस पर प्रतिबंध होने के बावजूद कटरा इलाके में इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। कटरा ही नहीं की जगहों पर शुक्रवार को DJ बजाकर जुलूस निकाला गया। कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां तो उड़ाई ही गई।

पुलिस प्रशासन का आदेश भी ताक पर रख दिया गया। जब सोशल मीडिया पर जुलूस और DJ बजाने का वीडियो और तस्वीर वायरल हुआ। तब पुलिस ने संज्ञान लिया और जुलूस को रोका गया। साथ ही DJ भी जब्त की गई।

युवक को खोज रही पुलिस
इधर, वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद कटरा थानेदार ने तस्वीर से उस युवक की पहचान करना शूरू कर दिया है। उसकी तलाश में जुलूस में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिले में पिस्टल लेकर सरेआम घूमने या लहराने का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पूर्व भी दर्जनों बार शादी समारोह या जन्मदिन के अवसर पर पिस्टल लहराया गया है। कई बार तो फायरिंग भी की गई है। जिसमे वहां मौजूद युवकों को गोली भी लगी है।

खबरें और भी हैं...