तेज प्रताप यादव ने युवाओं के साथ खेली होली:लालू के लाल ने पिचकारी भर साथियों पर रंग डाला, होली के गीत भी गाए

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अपने आवास पर होली खेलते तेज प्रताप। - Dainik Bhaskar
अपने आवास पर होली खेलते तेज प्रताप।

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज पटना के अपने सरकारी आवास पर होली मनाई। छात्र जनशक्ति परिषद के युवाओं ने यहां होली का आयोजन किया था। तेज प्रताप ने पहले राबड़ी देवी से मिलकर आशीर्वाद लिया। फिर पिचकारी से सभी को रंगते दिखे। उनके समर्थकों ने आपस में कुर्ता फाड़ होली खेली। कइयों के कुर्ते फटे। तेज प्रताप ने होली का पारंपरिक गीत 'बाबा हरिहरनाथ, सोनपुर में खेले होली...' भी गाया। इस मौके पर तेज प्रताप यादव के साथ छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव भी थे।

बता दें कि तेजस्वी यादव और राजश्री पटना में नहीं हैं। राबड़ी देवी पहले ही कह चुकी हैं कि वे होली नहीं मनाएंगी। नहीं तो लालू प्रसाद की होली पटना में यादगार हुआ करती थी। लालू दिल खोलकर होली मनाते थे, कुर्ती फाड़ते थे, फाग गाते थे। उनके घर का दरवाजा हर किसी के लिए खुला रहता था। साथ में राबड़ी देवी भी होली खेलती थीं।

खबरें और भी हैं...