गिरफ्तारी:हटते ही दबी जुबान से होने लगी चर्चा क्या बालू की बली चढ़े एसपी राकेश!

आरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • अवैध बालू खनन व अपराध में कमी, तीन माह में 900 से अधिक गिरफ्तारी

महज तीन माह 10 दिन में भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे का तबादला कर दिया गया। कार्य में कड़क और व्यवहार में शालीन माने जाते थे एसपी राकेश कुमार दुबे। इनके कम दिनों के कार्यकाल में अवैध बालू खनन पर बहुत रोक लगी। ताबड़तोड़ छापेमारी हुई, विभिन्न जिले के काफी संख्या में बालू तस्कर, नाविक व मजदूर गिरफ्तार किये गये।

पहले आरा-छपरा फोरलेन पर हर दिन हजारों बालू लदे ओवरलोड गाड़ियां जाती थी, उस पर काफी हद तक रोक लग गई। उनके तबादले के साथ ही अामलाेगाें के बीच यह चर्चा गरमा गयी है कि क्या बालू तस्कराें पर दबिश और अन्य मामलाें में तेज कार्रवाई करना के कारण ही ताे एसपी पर गाज नहीं गिरायी गयी है।