पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अब डाकिया डाक के साथ घर-घर तिलकुट भी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अब गया का तिलकुट आरा मुख्य डाकघर भी बेचने का काम कर रहा है। आरा मुख्य डाकघर में इसी सप्ताह से बिक्री शुरू भी कर दी गई है। इसके लिए डाक विभाग ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। जिनको तिलकुट चाहिए, व्हाट्सएप नंबर से भी मंगा सकते हैं।
डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार ने बताया कि अभी तक 50 किलो तिलकुट की बिक्री हुई है। इसके लिए अलग काउंटर भी बनाया गया है। डाकघर के पोस्टमास्टर के व्हाट्सएप नंबर 9470444758 पर भी मैसेज करके तिलकुट मंगाया जा सकता है। चीनी का तिलकुट ₹1 80 और गुड़ का ₹ 185 डाक विभाग के तिलकुट में चीनी का ₹ 180 और गुड़ का ₹185 मूल्य है। लोग अपना बजट देखते हुए तिलकुट मंगा सकते हैं।
सिर्फ गया का तिलकुट बेच रहा है डाक विभाग, इसके लिए ही हुआ है करार
डाक विभाग सिर्फ गया का ही तिलकुट बेच रहा है। गया के प्रसिद्ध और लोकप्रिय ब्रांड से इसके लिए करार किया गया है। मकसद यह है कि तिलकुट की गुणवत्ता किसी भी तरह से कमतर न हो। तिलकुट आधा किलो के पैक में उपलब्ध है।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.