भोजपुर जिले में बुधवार को आरा सदर, उदवंतनगर, कोईलवर, जगदीशपुर सहित सभी 14 प्रखंडों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 2665 लोगों के कोरोना जांच में कोरोना का एक नया संक्रमित मिला है। बता दे कि मंगलवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला था। जिले में अभी भी 17 लोगों में कोरोना वायरस एक्टिव है। 10130 में 9955 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने डा केएन सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से अभी भी कोरोना के संक्रमित मिल रहे है इसमें सावधानी लोगों को बरतना चाहिए। जिस तरह से लोग मास्क का प्रयोग करना धीरे-धीरे छोड़ रहे हैं वे मास्क पहने और कोविड-19 के नियमों का पालन करे नहीं तो संक्रमितों की संख्या कभी भी बढ़ सकती है। जब घर से निकले भीड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करे। हाथ को धोते रहे। बुखार, खांसी आने पर डाक्टरों की सलाह जरूर ले। डीपीएम रविरंजन ने बताया कि बाजारों में देखा जा रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.