पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोजपुर जिले में जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वैसे-वैसे प्रशासनिक गतिविधियां तेज होती जा रही है। अप्रैल माह में रोजाना ज्यादा संख्या में मिल रहे पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। वहीं आवश्यकता पड़ने पर किसी को भी बगैर मास्क पहने कार्यालय में इंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
इस नियम को लागू करने के लिए सरकारी कार्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट समेत कई सरकारी कार्यालयों के बाहर अब सुरक्षाकर्मी बगैर जांच पड़ताल किए किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। मालूम हो इस संबंध में सरकार के अवर सचिव अंजनी कुमार सिन्हा के द्वारा भी सामान्य आगंतुकों के कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसी सप्ताह विभिन्न कार्यालयों में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति भी लागू की जा सकती है। प्रशासन के द्वारा बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर जांच करने के साथ भर्ती करने के लिए आरा में विश्वविद्यालय परिसर के अंदर आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है।
वहीं रोजाना शहर समेत पूरे जिले में मास्क की चेकिंग की जा रही है। दुकानदारों के द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के बाद दुकानों को सील करने और जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
खनन इंस्पेक्टर समेत रिकॉर्ड 39 व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव
भोजपुर जिले में कोरोना का खतरा धीरे-धीरे तेज गति से बढ़ने लगा है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले के खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार समेत रिकॉर्ड 39 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल के 2 से 3 माह के अंदर पॉजिटिव मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या बुधवार को मिली है।
मरीजों में कई ऐसे भी मरीज हैं जो कंटेनमेंट जोन में भी मिले हैं। वहीं जिले के उदवंतनगर, आरा, बड़हरा, तरारी और कोईलवर प्रखंड क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
20 केन्द्रों पर 2548 लोगों को पड़ा टीका, 19 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन नहीं
जिले के विभिन्न 20 कोविड टीका सेंटर पर कुल 2548 जिसमें 18 हेल्थ वर्कर, 40 फ्रंटलाइन, 40 व उससे ऊपर के उम्र्र के 1361 व 1129 बुजुर्गो को पहला डोज व दूसरा डोज का कोरोनारोधी टीका दिया गया। दूसरी तरफ बिहिया, कोईलवर और चरपोखरी समेत कई प्रखंडों के 19 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य नहीं हो सका।
इन केंद्रों पर पटना से आरा मुख्यालय टीका नहीं पहुंचने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पाया। टीका नहीं पहुंचने के कारण कोई स्थानों पर वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को निराश वापस लौटना पड़ा।
पांच दुकानें सील हुईं, दस दुकानदारों को नोटिस
आरा शहर में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 दुकानदारों की दुकान बुधवार को सील किया गया है। इनमें वीआईपी चिकेन महल, रामगढ़िया। साहिल मिल्क पार्लर, रामगढ़िया। शकील चिकन मटन हाउस, बड़ी मस्जिद। रंगोली कपड़ा दुकान, जेल रोड और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर नवादा चौक स्थित दुकान को सील कर दिया गया है।
वहीं 10 दुकानदारों को चेतावनी भरा नोटिस थमाया गया है। इनमें बचपन से पचपन जेल रोड, चुन्नी भाई लल्लू भाई मेगा मार्ट, गुड लक एसी मेंस पार्लर नवादा समेत 10 बड़े दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। यदि इन दुकानदारों के द्वारा भविष्य में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर उनके दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
विशेष जांच अभियान सदर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार पांडे और बीडीओ शालिनी प्रज्ञा के नेतृत्व में चला। मौके पर नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार और नगर थानाध्यक्ष अविनाश मौजूद थे।
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.