बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने आरा- पटना नेशनल हाईवे पर सकड्डी बाजार में वार्ड सदस्य की दुकान पर हमला कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वार्ड सदस्य सह दुकानदार की मौत हो गई। हमले में एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और नेशनल हाईवे पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। दो दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गयी। इस दौरान, कोईलवर, गीधा व चांदी थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र में सकड्डी चेकपोस्ट के समीप अली मार्केट में हुई।
जहां राजवीर वस्त्रालय के मालिक राजू चौधरी पर बाइकसवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली बरसा दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं, मंजय भगत गंभीर जख्मी हो गया, जिसका आरा में इलाज हो रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रोज की तरह वार्ड सदस्य राजू चौधरी, सकड्डी पुलिस चेकपोस्ट के समीप अपने राजवीर वस्त्रालय प्रतिष्ठान पर पहुंचा था।
जहां दोपहर तीन बजे बाइक सवार हथियारबंद अपराधी पहुंचे। जिनमें एक अपराधी बाइक पर बैठा था। दो अपराधी दुकान के अंदर गये और राजू चौधरी पर गोली चलाने लगे। राजू के सीने के आसपास पांच और मंजय को जांघ में गोली लगी है। गोली मारने के बाद तीनों अपराधी आराम से कोईलवर की ओर निकल गये। अपराधियों के जाने के बाद दोनों को आनन- फानन में इलाज के लिए आरा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने राजू की मौत होने की पुष्टि की। मालूम हो कि एक महीने पूर्व कुल्हड़िया के खटाल संचालक रविन्द्र राय के हत्या के मामले में पुलिस राजू चौधरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। लेकिन उस कांड में कोई साक्ष्य नही मिलने पर छोड़ दिया था। परिजन कुल्हड़िया हत्या कांड से इस हत्याकांड को जोड़ देख रहे है।
घटनास्थल से मैगजीन सहित कारतूस व दो खोखा बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल की गोली सहित मैगजीन, स्प्रिंग व दो खोखा बरामद किए हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगो को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। लोग पैसे लेन-देन से जुड़ा मामला बता रहे हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बाइकसवार अपराधियों के तलाश में जुट गई है।
समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी है। हालांकि पुलिस ने आरा अस्पताल में परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया है। जिसमें दो लोगो का नाम सामने आ रहा है। जाम को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर कामेश्वर कुमार, कोईलवर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, गीधा ओपी की प्रभारी पूनम कुमारी, चांदी के प्रभारी थानाध्यक्ष जयराम पासवान पुलिस-बल के साथ आक्रोशित लोगों तीन घण्टे तक समझाती रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.