स्थानीय रेफरल अस्पताल में रविवार को डीसीएलआर ने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान 45 वर्ष से उपर आयु के लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा था। डीसीएलआर कुमार प्रशांत ने वैक्सीनेशन सेंटर में हर बिंदुओं पर जानकारी ली। कितने लोगों को वैक्सीन लगाया है। कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। वैक्सीन की उपलब्धता आदि के विषय में हेल्थ मैनेजर से जानकारी ली। वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आये ग्रामीणों से भी पूछताछ की । उनका हाल भी जाना। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को लगातार जागरूक करने की आवश्यकता है।
कोरोना को हम सब मिलकर हरायेंगे। लोगों से अपील की कि वैक्सीन लगवाने में संकोच नहीं करें। वैक्सीन एक्सप्रेस गांवों में जा रही है। जो लोग सेंटर पर आने में सक्षम नहीं है वे गांव में वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वीटीएम जांच एक्सप्रेस भी गांव-गांव भ्रमण कर रही है। जांच, वैक्सीन, मास्क व सावधानी से ही हम करोना को हरा सकते हैं। करोना महामारी पर काबू पाने के लिए सभी की सहयोग जरूरी है। इस मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ सुनील कुमार, हेल्थ मैनेजर अनुराग कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.