प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारी जोरों पर है। कमीशनिंग का काम पूरा हो गया है। इवीएम मशीन सील कर लिया गया है। पोलिंग पार्टी के ज्वाइनिंग की और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के लिए तैयारी चल रही है। चुनाव को लेकर प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं। अपने-अपने चुनाव चिन्ह और चुनावी वादे के साथ मैदान में हैं। 12 दिसम्बर को क्षेत्र में चुनाव होना है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि 236 बूथ पर मतदान होना है। इसके लिए 939 बीयू, 939 सीयू मतदान केन्द्र पर वोटिंग में प्रयोग में लाए जायेंगे। कमीशनिंग का काम पूरा कर लिया गया है। 108 बीयू व 108 सीयू रिजर्व रहेगा। सभी सेक्टरों को तीन-तीन बीयू व सीयू मशीन दिये जायेंगे। 18 पंचायत में 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। एक पंचायत में दो सेक्टर बनाया गया है। सेक्टर को गाड़ी उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। जहां-जहां दिक्कत है उसको दुरुस्त करवाया गया है।18 पंचायत में 520 पदों पर 1725 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिला परिषद सदस्य के तीन पद के लिए 39 प्रत्याशी, मुखिया के 18 पद के लिए 138, सरपंच के 18 पद के लिए 106, पंचायत समिति सदस्य के 23 पद के लिए 138, वार्ड सदस्य के 229 पद के लिए 998, पंच के 229 पद के लिए 313 प्रत्याशी मैदान में हैं। एक लाख 24 हजार मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.