औरंगाबाद में MLC चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू:जिले में 11 कोषांगों का हुआ गठन, एमएलसी चुनाव में 3430 मतदाता करेंगे वोटिंग

औरंगाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक तस्वीर।

औरंगाबाद में MLC चुनाव के लिए पार्टियां अभी भले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है। चुनाव शांतिपूर्ण व निर्भिक तरीके से संपन्न कराने को लेकर औरंगाबाद जिले में 11 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के लिए वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ अन्य पदाधिकारी को भी शामिल किया गया। जो ससमय कार्य पूर्ण करने में वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी की मदद करेंगे।

इन 11 कोषांगों का हुआ है गठन
एमएलसी चुनाव को लेकर जिन 11 कोषांगों का गठन किया गया है। उनमें निर्वाचक नामवली कोषांग, कार्मिक कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, परिवहन कोषांग, सामग्री सह मतपेटिका कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मतपत्र कोषांग, वज्रगृह सह मतगणना कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन कोषांग व मीडिया कोषांग शामिल है। 8 कोषांगों के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा को बनाया गया है। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी अलग-अलग पदाधिकारियों को बनाया गया है। जिनके नेतृत्व में कार्य संपादित कराया जाएगा।

एमएलसी चुनाव में 3430 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
एमएलसी चुनाव में कुल 3430 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 28 जिला परिषद सदस्य व 283 पंचायत समिति सदस्य शामिल हैं। जबकि 202 मुखिया व 2820 वार्ड सदस्य भी मतदान में शामिल होंगे। इसके साथ-साथ 90 नगर निकाय के सदस्य वोटिंग करेंगे। वहीं एक सांसद व 6 विधायक भी मतदान करेंगे।

भाजपा के उम्मीदवार अब तक तय नहीं
एमएलसी चुनाव के लिए प्रशासन अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी पार्टियों में उम्मीदवारी को लेकर संशय बरकरार है। राजद से हाल ही में जदयू छोड़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले अनूज सिंह की उम्मीदवारी तय है। वहीं दो बार सदर प्रखंड प्रमुख रहे दिलीप कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं, लेकिन पिछली बार सीट पर कब्जा जमाने वाली पार्टी भाजपा के उम्मीदवारी पर संशय बरकरार है। अब तक पार्टी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। पिछले बार चुनाव जितने वाले एमएलसी राजन सिंह एक्टिव नहीं दिख रहे हैं। वे खुद को चुनाव से बाहर रखे हैं। अब ऐसे में भाजपा से चुनाव कौन लड़ता है। यह देखना दिलचस्प होगा।