नए एसपी कान्तेश बोले:अपराध पर कसेगा शिकंजा बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी,गड़बड़ी करने वाले पुलिस अफसर भी नपेंगे

औरंगाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के नए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने दैनिक भास्कर को बताया कि अपराध पर शिकंजा कसेगा। हर चुनौती से निपटेंगे। ताकि समाज में अमन, चैन और शांति बहाल हो। हर थाना स्तर पर अपराधियों को चिन्हित किया जाएगा। वारंटियाें को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थाने में लंबित सभी मामलों को त्वरीत निष्पादन कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। दैनिक भास्कर ने उनसे सवाल किया की चार दिन पहले लूट की एक बड़ी वारदात हुई

है। अधिकांश पैसे बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ? इसके साथ ही जिला अति नक्सल प्रभावित है। नक्सल भी एक चुनौती है। उन्होंने बताया कि हर चुनौती से निपटेंगे। फिलहाल मैं पटना में हूं। ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा। जब योगदान करूंगा तो अपना सौ फीसदी देने का कोशिश करूंगा।

खबरें और भी हैं...