पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने पुलिस लाइन के कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्र पर स्वदेशी कोविड वैक्सीन लगवाया। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद डीएम-एसपी करीब आधे घंटे तक डॉक्टरों की देखरेख में रहे। दोनों अधिकारियों को कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा। जिसके बाद डीएम-एसपी वहां से निकले। डीएम-एसपी ने कहा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। ये हमें कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से सुरक्षित रखेगा। इसलिए कोविड-19 का टीका लेने में कोई भी व्यक्ति हिचके नहीं। आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। जिले के 12 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है। 12 केन्द्रों पर 449 लोगों को शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाया गया।
जिसमें 79 पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी, एक चिकित्सा पदाधिकारी, 22 स्टाफ नर्स/एनएम, 72 आशा, 190 सेविका, 72 अन्य कर्मी व 13 सफाईकर्मी शाामिल हैं। डीआरसीसी, दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र बारूण, मदनपुर, देव, ओबरा, रफीगंज व रेफरल अस्पताल कुटुम्बा, हसपुरा, नवीनगर, गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व पुलिस लाईन शामिल है।
पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन केन्द्र की हुई शुरुआत
शनिवार को डीएम-एसपी टीका लेने से पहले पुलिस लाइन में कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्र की शुरूआत की। उक्त केन्द्र पर पुलिस जवान व पदाधिकारियों को कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. मो. अकरम अली ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जा रहा था। जो समाप्त हो चुका है। शनिवार से फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने की शुरुआत भी की जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए पुलिस लाइन में कोविड-19 का टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।
कोविड-19 के वैक्सीनेशन केन्द्र के उद्धाटन के दौरान सदर एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ लालदेव प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनायक, डीएसपी मुख्यालय ललित मोहन पांडेय, पुलिस लाइन पदाधिकारी शारदा शंकर, सुनील कुमार, टीम लीडर डीआरयू उर्वशी प्रजापति, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी के प्रतिनिधि अर्शी खान, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, जिला स्वास्थ समिति के लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.