कार्यशाला आयोजित:सरासनी में एक दिवसीय प्रशिक्षण व आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

रोल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के एक दिवसीय प्रशिक्षण के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत सरासनी के सरपंच की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण व आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरासनी सरपंच बीना कंवर द्वारा समिति सदस्यों को टीमवर्क से काम करने व अधिक से अधिक लोगों को सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

सरासनी सरपंच बीना कंवर ने बताया कि जन सहयोग से इस महती योजना जल जीवन मिशन के लक्ष्य को हम योजनाबद्ध तरीके से प्राप्त कर सकेंगे।इसके लिए सभी का सहयोग व विभिन्न विभागों के समन्वय कर हर घर जल को साकार करेंगे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत नागौर के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास व नागौर आधिशाषी अभियंता मदनलाल मीणा के निर्देशानुसार जिला एचआरडी सलाहकार डॉक्टर तेजवीर चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में जल का कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।