जल्दी पहुंचने की होड़ और तेज रफ्तार लापरवाही से तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें दो महिला समेत तीन की जान चली गई। जबकि आठ लोग जख्मी हो गए। पहली घटना हसपुरा प्रखंड की है। तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो खाई में पलट गई। जिससे ऑटो में सवार एक की मौत हो गई। जबकि 8 लोग जख्मी हो गए।
घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के डीहुरी गांव समीप सड़क की है। मृतक 60 वर्षीय बालेश्वर राम अरवल जिले के शहर तेलपा ओपी के लोहर बिगहा गांव का रहने वाला था। जबकि जख्मी लोगों में बेलखारा गांव निवासी दीपक कुमार, बालेश्वर राम, तनु पटेल, अमित कुमार, विशाल कुमार शामिल है। घटना के बाद सभी जख्मी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में लेकर जाया गया।
जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन मारी टक्कर, मौत
दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर- पटना मुख्य पथ के शमशेरनगर समीप सड़क पार कर रही एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण महिला मौत हो गई। मृतका 65 वर्षीया पानपतिया देवी शमशेरनगर की रहने वाली है। उक्त महिला एक बच्चे और एक अन्य महिला के साथ देर शाम बाजार के लिए निकली थी। इसी दौरान सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने पानपतिया देवी को कुचल दिया। घटना के बाद महिला को उठाकर दाउदनगर के एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यात्री बस ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत, पति जख्मी
देव थानाक्षेत्र के देव-अम्बा रोड स्थित बंमहौरी गांव समीप एक यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। जबकि पति व बच्चा जख्मी हो गए। मृतका 30 वर्षीया आशा देवी मंझौली गांव निवासी बिरजू यादव की पत्नी थी। बिरजू यादव अपनी पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने ससुराल बीमार सास से मिलने अम्बा थाना के भरत गौरा जा रहा था।
इसी दौरान बमहौरी गांव के पास बालूगंज से आ रही एक निजी बस ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार महिला आशा देवी की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगो को हल्की चोटें आई है । महिला के मौत के बाद बस चालक फरार हो गया। वहीं बस सवार यात्रि भी भाग खड़े हुए । घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई और बस को ग्रामीणों ने जब्त कर लिया।
घटना की सूचना पाकर देव थाना से एसआई एचएन राम, एएसआई करमचंद गांधी ,एएसआई अलखदेव पाण्डेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे है और बस को जब्त कर किया।
तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे लोग, घटना में दुल्हन की फूफा की मौत
उक्त सभी अरवल जिला के बेलखरा गांव से हसपुरा के बसन बिगहा गांव में ऑटो से तिलक चढ़ाने लोग जा रहे थे। जैसे ही ऑटो डीहुरी गांव समीप पहुंची की ऑटो में तेज रफ्तार ट्रैक्टर धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे ऑटो में सवार लडक़ी के फूफा की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। उसी रास्ते से हसपुरा प्रखंड के राजद प्रवक्ता मनीष कुमार गुजर रहे थे, जैसे ही डिहुरी गांव समीप पहुंचे ऑटो को पलटा देखा। फिर तत्काल इसकी सूचना हसपुरा थाना पुलिस को दी।
आनन-फानन में सभी को ऑटो से बाहर निकाला और इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार बेलखरा गांव के धनेश सिंह के पुत्री काजल का शादी बसन बिगहा के जगदीश राम के पुत्र से तय हुआ है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है और गांव में मातम का माहौल है ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.