मुआवजा की राशि:जल्द से जल्द पीड़ितों को दी जाए मुआवजा की राशि

औरंगाबाद नगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शरण की अध्यक्षता ममें आपराधिक क्षति प्रतिकर परिषद्की बैठक आयोजित की गयी,। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर सहित जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका तथा सिविल सर्जन शामिल हुए । बैठक में न्यायालयों से सम्बन्धित विभिन्न वादों के पीड़ितों जिनसे सम्बन्धित आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में मुआवजा हेतु प्राप्त हुआ है। उसपर सम्बन्धित को प्रतिकर दिये जाने हेतु विचार किया गया।

विचारोपरान्त कुछ वादों की पहचान की गई। जिसमें आपराधिक क्षति पूर्ति हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करने का निर्णय परिषद् द्वारा लिया गया। परिषद् ने यह भी निर्णय लिया कि जिन पीड़ितों की पहचान प्रतिकर दिये जाने हेतु की गयी है उन्हें जितनी जल्दी हो सके मुआवजा प्रदान करने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई किया जाए। ताकि ससमय पीड़ितों को इसका लाभ मिल सके। विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न मामलों में पीड़ित प्रतिकर/मुआवजा प्रदान किया जाता है और इससे सम्बन्धित आवेदन पुलिस अधीक्षक या सम्बन्धित थाना द्वारा अग्रेसित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में भेजा जाता है।