एंटी रेवीज इंजेक्शन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध:एंटी रेबीज इंजेक्शन है फिर भी खरीदने को विवश हैं मरीज

शाम्हो2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कुत्ता या गीदड़ काटने के बाद बचाव के लिए लगने वाले एंटी रेवीज इंजेक्शन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है लेकिन सोमवार की शाम गीदड़ काटने से जख्मी लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने के लिए निकटवर्ती सूर्यगढ़ा बाजार से खरीद कर लिए। कारण की अस्पताल में शाम के बाद चिकित्सक या कर्मी मौजूद नहीं होते हैं। सोमवार की शाम 7:00 बजे सरलाही ग्राम निवासी रामनंदन सिंह सहित कुल 4 लोगों को गीदड़ ने काटकर जख्मी

किया। उक्त लोग जब एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने के लिए पीएचसी गए तो वहां पर ड्यूटी में चिकित्सक मौजूद नहीं थे। इसलिए दवा बाजार से खरीद कर लेना पड़ा जो गरीब लोगों के लिए महंगा साबित हुआ। पीएचसी नोडल प्रभारी डॉ निशांत कुमार ने बताया कि रात के समय उस वक्त जिनकी ड्यूटी लगी हुई थी, वह चिकित्सक मौजूद नहीं थे। इसलिए हो सकता है लोगों को इंजेक्शन बाजार से खरीदना पड़ा हो लेकिन अस्पताल में सूई मौजूद है। प्रतिदिन यहां गीदड़ काटने की घटना होती है और प्रतिदिन हॉस्पिटल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लोगों को दिया जा रहा है। मंगलवार को भी दो लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया गया।