पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चक्र की शुरुआत हुई तो जिले के कलेक्टर अरविंद कुमार वर्मा तथा पुलिस कप्तान अवकाश कुमार टीका लेने सदर अस्पताल पहुंचे। डीएम और एसपी ने कोविड-19 का टीका लेने के बाद कहा कि कोविड-19 टीकाकरण सुरक्षित तो है ही साथ ही कोविड-19 के संक्रमण चेन को तोड़ने की दृष्टि में प्रभावी प्रतीत हो रहा है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप जब भी टीकाकरण के लिए चिह्नित किए जाएं, अवश्य निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर टीकाकरण कराएं। सदर अस्पताल में टीका लेने के बाद डीएम ने लोगों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया है। इसी क्रम में जिले में अब तक राजस्व एवं पंचायती विभाग के लगभग 1000 और पुलिस विभाग के लगभग 4000 पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्धारित दिवसों में टीकाकरण किया जाएगा। एसपी अवकाश कुमार कहा को टीका संक्रमण को रोकने में प्रभावित हो रहा है तथा किसी प्रकार के दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं, उन्होंने आम लोगों को टीकाकरण नहीं डरने तथा अपनी बारी पर टीकाकरण में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की
मटिहानी 160 फीसदी व तेघड़ा 81 फीसदी लक्ष्य को किया हासिल
दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन मटिहानी 160 फीसदी लक्ष्य को हासिल कर अव्वल रहा। वही तेघड़ा 37 लोगों के टीकाकरण के स्थान पर 30 लोगों को टीका लगाकर 81फीसदी का लक्ष्य हासिल किया। वही बनवाड़ा 92 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के स्थान पर 56 लोगों को प्रतिरक्षित कर 61 फीसदी एवं बखरी 50 में 40 लोगों को प्रतिरक्षित कर 80 फीसदी लक्ष्य को हासिल किया। इसके साथ ही बरौनी 50 में 17, सदर प्रखंड में 3 सौ के स्थान पर 130 एवं सदर अस्पताल में 2 सौ के स्थान पर 84 लोगों को प्रतिरक्षित किया गया।
पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों ने नहीं दिखाया उत्साह
जिला के सात स्थानों पर हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का संयुक्त रुप से शनिवार को टीकाकरण किया गया। जैसे ही सदर अस्पताल प्रशासन को पता चला कि डीएम एवं एसपी सदर अस्पताल में टीका लगाने के लिए आने वाले हैं। वैसे ही पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई। साफ-सफाई को देखते हुए डीएम एवं एसपी को पूर्व से निर्धारित टीकाकरण स्थल नशा मुक्ति केंद्र रूम नंबर 53 में टीका नहीं देकर अस्पताल प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में टीका लगाया गया। इसके बाद दोनों पदाधिकारी अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में 30 मिनट बैठे। इस अवसर पर अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि 14 हजार हेल्थ वर्कर एवं आंगनबाड़ी वर्कर को टीका लगाना था, जिसमें अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों ने टीका नहीं लगाया है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ पुलिस विभाग के चार हजार एवं पंचायती राज व अन्य विभाग के एक हजार फ्रंटलाइन वर्कर का रजिस्ट्रेशन हो गया है। प्रथम दिन सात केन्द्र पर टीकाकरण किया गया। जबकि सोमवार से बीस बूथ पर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के दौरान अस्पताल अधीक्षक सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आनंद कुमार शर्मा, डीआईओ डॉ हरेराम कुमार, डॉ विनोद कुमार शर्मा, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजन सिन्हा, डीपीएम शैलेश चंद्र, अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार सहित काफी संख्या में चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.