पोषण अभियान के तहद आंगनवाड़ी सेविकाओं को हाईटेक बनाकर उन्हें तमाम जानकारियों से लैस करने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा ई.आई.एल.आए. ऐप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस ऐप के जरिये जहां एक ओर सेविकाओं को कार्यालय समेत अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ससमय मिलेगी , वहीं दूसरी ओर गर्भवती माता, नवजात बच्चे की देखभाल व किशोरियों के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रखा जा सकता है। ई. आई. एल. ए मॉडयूल 20 प्रसव पूर्व तैयारी को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को बीआरजी सदस्यों के बीच प्रशिक्षण देते हुए सीडीपीओ किरण बाला दिवाकर ने बताया कि गर्भवती महिला के
परिजनों को प्रसव पूर्व तैयारी अवश्य करना चाहिए। प्रसव पूर्व तैयारी किये जाने से प्रसव के समय जच्चा बच्चा पर होने वाले संभावित खतरे को कम किया जा सकता है। इस ऐप के जरिये स्तनपान करवाने का तरीका तथा उसका महत्व, कुपोषित नवजात की पहचान, नवजात शिशु की देखभाल, ऊपरी आहार भोजन में विविधता, महिला व किशोरियों में एनिमिया, शिशुओं की शारीरिक वृद्धि, परिवार नियोजन आदि के बारे में सेविकाओं को आवश्यक जानकारी आसानी से मिलेगी। जिसका इस्तेमाल व गृह भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करने में करेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.