गिरफ्तारी:रजाकपुर की अपहृता को बलिया से किया बरामद

नावकोठी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के रजाकपुर से 10 जून को शादी की नीयत से विवाहिता को भगा ले जाने के मामले में नावकोठी पुलिस ने बुधवार को महिला एवं आरोपी पुरुष को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया है। मंगलवार को इस कांड के नामजद आरोपी को बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पचबीर बाजार से गिरफ्तार किया था। रजाकपुर से 10 जून को मो जियाउल की पत्नी को बलिया थाना क्षेत्र के पंचबीर बाजार निवासी रिक्की उर्फ मयंक ने शादी की नीयत से नावकोठी पेट्रोल पंप के निकट से लेकर फरार हो गया था। पति ने इस सिलसिले में पत्नी को भगा ले जाने का मामला थाना में दर्ज कराया था।

लगभग एक महीने तक उक्त आरोपी पुलिस से छुपकर वे दोनों एक साथ रह रहे थे। नावकोठी पुलिस की सूचना पर बलिया पुलिस ने छापेमारी कर पंचबीर से दोनों को गिरफ्तार कर नावकोठी के सब इंसपेक्टर खामश चौधरी को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में महिला को 164 के ब्यान हेतु मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित करने एवं पुरुष को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है।