पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के जेनरल सेक्रेट्री इमारत-ए-शरिया के अमीर शरियत बिहार, झारखंड एवं उड़ीसा, मुंगेर खानकाह रहमानी के सज्जादा नशीं पूर्व विधान पार्षद मशहुर आलीमे दीन हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी साहब के निधन से पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक का माहौल जारी है। प्रत्येक पंचायत के मस्जिदों में इज्तेमायी दुआओं की मजलिस का आयोजन किया जा रहा है। नावकोठी जामा मस्जिद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हाफिज मो असगर ने कहा कि हजरत मौलाना वली साहब रहमानी मुल्कगीर पैमाने के रहनुमा थे, गंगा जमनी तहजीब के मजबूत अलमबरदार थे। हाफिज यासीन ने कहा उन्होंने अपनी ज़िंदगी में एक तरफ जहां दीन के लिए ताउम्र खिदमत की वहीं तालीमी, सेहत और सामाजी क्षेत्रों में भरपूर योगदान दिया। रहमानी 30, रहमानी फाउंडेशन के जरिए बेबस लाचार, गरीब होनहार बच्चों के लिए आला और तकनीकी कानूनी और तिब्बी तालीम के लिए कई तंजीम बनाए। उनके असामयिक निधन से पूरे देश में जबरदस्त अफसोस का माहौल है। मौके पर गुलाम मुर्तजा, मो सलमान, मो अहमद, मो शमशेर, अब्दुल रज्जाक, मो निसारूल सहित अन्य शामिल थे।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.