वीरपुर प्रखंड के जगदर निवासी व कांग्रेस नेता स्व. शंभू सहनी की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार की संध्या कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिपरा दोदराज के निवर्तमान मुखिया राम स्वार्थ सहनी ने की। इस अवसर पर वीरपुर पश्चिम पंचायत के निवर्तमान मुखिया पंकज सिंह ने कहा कि शंभू सहनी के विचारों एवं कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता। वे दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करते थे। युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि शम्भू जी लोगों के लिए सेवा भावना से काम करते रहे।
सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस अवसर पर दिवंगत शंभू सहनी के दोनों पुत्र कृष्णा कुमार एवं आनंद प्रेम सहित अन्य अतिथियों ने मेधावी बच्चों को कलम कॉपी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मुन्ना ठाकुर ने किया। मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार, प्रभात कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह, धर्मराज सहनी, सुरेश पासवान, रामदेव महतो, पवन कुमार मन्नू, कुमार गौतम, राजेश कुमार, प्रमोद चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.