राहत:सियाराम कॉलोनी में हर घर तक जल्द पहुंचेगा शुद्ध पानी

बेलागंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड मुख्यालय के सियाराम कॉलनी में पिछले एक साल से अधूरा पड़ा नल जल का काम फिर से शुरू किया गया है। पीएचईडी द्वारा पिछले कई माह पूर्व से नल जल योजना के लिए जहां-तहां गड्ढा खोदकर व पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया था। इस कार्य के दौरान कई जगहों पर पूर्व से किए गए पीसीसी गलियों को काफी क्षति पहुंची थी। जिससे मुहल्ले वासियों को खासकर बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। परेशान स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय प्रशासन सहित पीएचईडी विभाग व जिला के वरीय अधिकारियों से शिकायत कर समस्या के समाधान का गुहार लगा चुके थे। मगर कोई सार्थक पहल नहीं किया जा सका था। पिछले दिनों बेलागंज आए क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार मांझी से स्थानीय लोगों ने उक्त मामले की शिकायत की थी।

सांसद ने अधिकारियों को लगाई थी फटकार
सांसद ने ये कहते हुए कि नल जल बिहार सरकार का एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने पीएचईडी के विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर हीं जमकर फटकार लगायी थी। सांसद की इस पहल के बाद लगभग एक साल से अधूरे पड़े नल जल का काम फिर से शुरू किया गया है।

सांसद ने अधिकारियों को लगाई थी फटकार
सांसद ने ये कहते हुए कि नल जल बिहार सरकार का एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने पीएचईडी के विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर हीं जमकर फटकार लगायी थी। सांसद की इस पहल के बाद लगभग एक साल से अधूरे पड़े नल जल का काम फिर से शुरू किया गया है।