लापरवाही:नियम को ताक पर रख ड्राइविंग कर रहे चालक

भभुआ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भभुआ में चार पहिया व दो पहिया वाहन चालक ट्रैफिक नियम को ताक पर रख ड्राइविंग कर रहे हैं। जिस पर प्रशासनिक लगाम नहीं पा रही है। दरअसल भभुआ शहर के ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाते अक्सर लोग अपने वाहन लेकर किसी भी साइड में चले आते हैं। जिससे लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। यही नही मुख्य सड़क के बीचो-बीच बड़े वाहन खड़े रहते हैं, लेकिन प्रशासन की नजर उस पर नहीं पड़ती है। जिले के समाजसेवियों ने इस व्यवस्था पर प्रशानिक लगाम लगाने की मांग की है। ताकि हो रहे हादसों को रोका जा सके।