पहल:रवाना हुआ परिवार नियोजन रथ

भभुआ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पीएचसी नुआंव गर्रा से पीएचसी प्रभारी श्रीकृष्ण सिंह ने हरी झंडी दिखा परिवार नियोजन रथ को गांवो के लिए रवाना कीया।इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी 10 पंचायत के सभी गांवो में परिवार नियोजन रथ के माध्यम से मेडिकल टीम परिवार नियोजन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देते हुये लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगी। ताकि गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म से पूर्व और जन्म के बाद अपनी व उनकी सुरक्षा व देखभाल सही तरीके से कर सकी। 31 जुलाई तक परिवार नियोजन रथ गांव- गांव जाकर जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करेगी।

खबरें और भी हैं...