जुर्माना:वाहन चेकिंग में 3 बाइक चालकाें से वसूला जुर्माना

भभुआ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बुधवार को बड्डी थाना क्षेत्र मे वाहन चेकिंग के दौरान तीन बाइक चालकों पर जुर्माना रसीद किया गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार को बड्डी स्थित काला शहर चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि दो घंटे चले इस अभियान के दौरान तीन बाइक सवारों से 500 रुपया प्रति चालक जूर्माना वसूला गया। जूर्माना उनके पास कागजात और ब हेलमेट नहीं होने के कारण किया गया। 1500 रुपया जुर्माना वसूला गया।