आना-कानी:पीडीएस दुकानदार राशन देने में कर रहे आना-कानी

भभुआएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • भगवानपुर के पढ़ोती गांव के ग्रामीणों का आरोप

भगवानपुर प्रखंड के गोबरछ पंचायत अंतर्गत पढोती गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाइसेंसधारी दुकानदार द्वारा प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत माह नवंबर 2021 का मुफ्त राशन की आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया गया है। इस मसले को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जनता में शामिल ग्राम गोबरछ पंचायत पढोती के निवासी नंदलाल राम, जगदीश राम, ललन, राजू, लालता,ओम प्रकाश गुप्ता, जयराम राम,विनय कुमार,अमरेंद्र कुमार, लगनी देवी, चंद्रावती देवी,जितेंद्र राम,बाल्मीकि राम, राजेश राम,राकेश राम,सुदामा राम और सरोजा देवी के अलावे करीब दो दर्जन की संख्या में शामिल लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा है कि लाइसेंसधारी दुकानदार द्वारा माह नवंबर 2021 का प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन भगवानपुर गोदाम से उठाव किया गया है।