हादसा:हादसे में घायल राजद नेता के पुत्र की मौत

भभुआ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • रिंकू तीन मित्रों के साथ जीटी रोड के रास्ते अपने ससुराल इलाहाबाद जा रहे थे

राजद नेता मोहनिया निवासी संतोष सिंह का एकलौता पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ रिंकू का पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वाराणसी एपेक्स अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। श्री सिंह के पुत्र की मौत होने की खबर से पूरा मोहनिया नगर चौक में डूब गया। मोहनिया नगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवजी उपाध्यक्ष अशोक पासवान उर्फ लहरी समेत कई लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है। बता दें कि गत 10 जुलाई को राजद नेता संतोष सिंह के पुत्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू अपनी कार से अपने तीन मित्रों के साथ जीटी रोड के रास्ते अपने ससुराल इलाहाबाद जा रहे थे।

जाने के क्रम में उनके साथ रहे तीन दोस्त वाराणसी टेंगरा मोड़ के समीप कार से उतर गए थे इसके बाद रिंकू अपने कार को ड्राइव करते हुए इलाहाबाद की तरफ चल पड़े। जैसे ही वे वाराणसी टोल प्लाजा को पार कर डाफी के पास पहुंचे थे कि तेज गति से जा रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने खड़ी एक ट्रक में जा घुसी जिससे कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ रिंकू बुरी तरह से घायल हो गए। घायल रिंकू का इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में 3 दिनों तक चला इसी दौरान बुधवार की सुबह अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं...