जिले में अब तक कुल 4308 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।जिनमें से अब तक 4260 मरीजों को स्वास्थ्य टीम डिस्चार्ज कर चुकी है। इधर, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा की आमजनों से अपील है कि जिले में भले ही कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम हो रहा है,लेकिन खतरा अभी भी टला नही है। इसलिए सतर्कता हर हाल में जरूरी है। मंगलवार को आई जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट बताते हैं कि पिछले 24 घंटों में जिले के कुल 11 प्रखंडों में कोरोना के एक भी नए मरीज नही मिले हैं। जिला स्वास्थ्य समिति से मिले रिपोर्ट बताते हैं कि 24 घंटों में कुल 2642 संदिग्धों की जांच हुई है। जिले में 24 घंटों के भीतर 98.89 फीसद की कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं। इस तरह से अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हैं। हालांकि ये भी शीघ्र ही स्वस्थ ही जायेंगे। बता दें कि अब तक 7,36,742 संदिग्धों के सैंपल लेकर स्वास्थ्य जांच कर चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.