मापी:रास्ता विवाद के निपटारा के लिए 17 को होगी मापी

भभुआ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नगर निगम सासाराम अंतर्गत वार्ड नंबर 12 के कंपनी सराय में रास्ते को लेकर उत्पन्न हुए विवाद का निपटारा के लिए सासाराम सीओ राकेश कुमार ने सदर एसडीओ के आदेश पर जमीन मापी कराने की तारीख 17 जुलाई दिन शनिवार को निर्धारित कर दिया है। सीओ राकेश कुमार ने बताया कि पत्रांक 878 से जारी पत्र में कंपनीसराय निवासी अश्विनी कुमार पिता मृत्युंजय सिंह, शंभु कुमार पिता स्वर्गीय त्रिलोक शंकर एवं विवेक सिंह उर्फ मनोज सिंह पिता स्वर्गीय रामनगीना सिंह को नोटिस भेजकर 17 जुलाई को मापी के समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। सीओ ने बताया कि एक पक्ष के विवेक सिंह द्वारा उक्त रास्ते की सरकारी योजना से किए गए पीसीसी ढलाई से संबंधित कागजात उपलब्ध करवाए गए हैं।

6 अप्रैल 2105 को पत्रांक संख्या 657 से जारी कार्यादेश में यह उल्लेख है कि नगर परिषद सासाराम की कोष से वित्तीय वर्ष 2014-15 में योजना संख्या तीन के तहत वार्ड नंबर 12 में काली स्थान मंदिर से बिनोद सिंह के घर होते हुए राजबल्लभ सिंह एवं मृत्युंजय सिंह के घर से होकर उमा सिंह के घर के आगे तक पीसीसी रोड एवं नाली निर्माण किया गया है। जिसकी प्राक्कलित राशि 11 लाख 98 हजार 900 थी। सीओ ने कहा कि इस मामले से संबन्धित रिपोर्ट तैयार करने के दौरान सरकारी योजना से हुए गली के सड़क निर्माण के मामले को भी ध्यान में रखा जाएगा। इस मामले की जानकारी सासाराम एसडीओ मनोज कुमार को भी है।