गंदगी:बस पड़ाव के अलावा कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं, चलंत में फैली रहती है गंदगी

भभुआ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सर्विस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है

नगर पंचायत के वासी मूलभूत समस्याओं से जूझते नजर आ रहे हैं। इसकी हालात पर नजर डालें तो मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में बस पड़ाव के अलावा कहीं भी स्थायी सार्वजनिक शौचालय नहीं है।हालांकि चलंत शौचालय हैं,पर मुकम्मल साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था नही रहती। ऐसे में नगर के अति व्यस्त इलाका चांदनी चौक के आसपास खुले में लोग मल मूत्र त्याग करते नजर आते हैं। ऐसे में चांदनी चौक के पास सर्विस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

लोगों द्वारा खुले में मल मूत्र त्याग करने के दौरान रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है रास्ते से गुजरने वाली महिलाएं शर्मिंदगी झेलने को विवश हो रही है। जिसके कारण मोहनिया नगर क्षेत्र में आने जाने वाले राहगीरों को खुले में शौच और पेशाब करना मजबूरी है। लंबे अरसे से स्थानीय लोग मोहनिया नगर मे सामुदायिक शौचालय निर्माण की मांग शासन, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से करते आ रहें है, मगर लोगों की मांग अब तक हवा हवाई साबित हुई है। नगर क्षेत्र के बाज़ार में आने वाले लोगों को अगर शौच लग जाये या पेशाब करना हो तो खुले में करने को मजबूरी बन जा रही है।