• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhojpur
  • At The Examination Centers Of Bhojpur And Khagaria, Students Made Chit Papers, Took Them Inside Hidden In Shoes And Clothes.

मैट्रिक एग्जाम से पहले चिट बनाने का VIDEO:भोजपुर, गया, नवादा, मुंगेर और खगड़िया में एग्जाम सेंटर पर पर्चा बना जूते और कपड़ों में छिपाते दिखे स्टूडेंट्स

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई। आज दोनों पालियों में गणित की परीक्षा है। परीक्षा शुरू होने से पहले भोजपुर, नवादा, गया, मुंगेर और खगड़िया में बच्चे फार्मूला का चिट बनाते दिखे। परीक्षा केंद्रों के बाहर ही छात्र-छात्राएं मोबाइल पर वायरल प्रश्न के अनुसार पर्चा तैयार करते दिखे। वहीं कुछ मिनट की देरी के कारण दर्जनों परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया।

आरा में पर्चा तैयार करते छात्र।
आरा में पर्चा तैयार करते छात्र।

आरा में सेंटर के बाहर ही बनाने लगे चिट

आरा के हर प्रसाद दास जैन स्कूल के बाहर परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षार्थियों ने चिट बनाया। सेंटर के बाहर छात्र छोटे-छोटे कागजों में चिट-पुर्जा तैयार करते दिख रहे हैं। इसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। कईयों ने चिट तैयार कर जूते-चप्पल और जैकेट-स्वेटर में छुपाते भी दिखे। तस्वीर में देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी बिना डर-भय के चिट तैयार कर रहे हैं। परीक्षार्थियों का सहयोग उनके पेरेंट्स कर रहे हैं। वहीं, इसी सेंटर पर कई छात्राओं को 2 मिनट लेट पहुंचने पर सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया।

गया में नकल की तैयारी करते छात्र और परिजन।
गया में नकल की तैयारी करते छात्र और परिजन।

गया परीक्षा केंद्र के बाहर नकल की तैयारी की होड़

गया में परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल की तैयारी को लेकर परीक्षार्थियों के बीच जबर्दस्त होड़ मची रही। परीक्षार्थी मोबाइल, गेस पेपर और आंसर बुक से पर्ची तैयार करने में पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के अंतिम क्षण तक लगे रहे। यह नजारा किसी एक ही परीक्षा सेंटर के बाहर नहीं, बल्कि शहर के अधिकतर परीक्षा सेंटरों के बाहर यही हाल है। परीक्षा केंद्रों के बाहर गजब की अराजकता मची है। परीक्षार्थी बड़े ही बेखौफ होकर न केवल चिट तैयार कर रहे हैं बल्कि अपने बदन में उसे छिपाते दिखे।

बिहार में मैट्रिक EXAM शुरू, LIVE

नवादा में पर्चा तैयार करती छात्राएं।
नवादा में पर्चा तैयार करती छात्राएं।

खगड़िया में भी परीक्षार्थियों ने बताया नकल का पर्चा

खगड़िया में भी शहर के उत्तरी हाजीपुर मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर छात्र मोबाइल में तथाकथित प्रश्नपत्र के अनुसार चिट पर्ची को बनाकर अपने अपने शरीर मे छुपाते दिखे। इसकी तस्वीर दैनिक भास्कर संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यहां केंद्र के बाहर चिल्ड्रन पार्क और इसके आस-पास परीक्षा शुरू होने से पहले चोरी की जुगत में छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों ने खूब मेहनत की। इसके बाद छात्र अपने आने शरीर में चिट पर्ची को छिपाकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर गए। जहां सिर्फ उनके प्रवेश पत्र की जांच हुई।

मुंगेर में खुलेआम चिट तैयार करता छात्र।
मुंगेर में खुलेआम चिट तैयार करता छात्र।

मुंगेर में परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर मोबाइल से तैयार हो रहा नकल

मुंगेर में मैट्रिक परीक्षा आरंभ होने के पहले बीआरएम कॉलेज माधोपुर ,मॉडल उच्च विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय, उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, जिला स्कूल सहित सभी 20 केंद्रों के बाहर सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्न पत्र के सवालों का उत्तर अभिभावक और परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर चिट के रूप में तैयार करते नजर आए। यही हाल नवादा का भी रहा।

खबरें और भी हैं...