आरा में संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत:रिटायर पिता से मांगा था पैसा, नहीं मिला तो 55 साल के शख्स ने पी लिया जहर

आराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।

भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत बेला गांव में शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धोबहा ओपी इंचार्ज जयंत प्रकाश अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक अधेड़ धोबहा ओपी क्षेत्र के बेला गांव निवासी केदार मिश्रा के 55 वर्षीय पुत्र लवकुश मिश्रा है। इधर मृतक के चचेरे भाई शंकर मिश्रा ने बताया कि उनके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और वह पेंशनधारी हैं। आज सुबह उन्होंने अपने पिता से कुछ पैसा मांगा था। इसको लेकर दोनों बाप-बेटे के बीच बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने जहर खा लिया। हालात बिगड़ने पर परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरी ओर पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अधेड़ की मौत जहर खाने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।