भोजपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग:अपनी-अपनी छत पर खड़े 2 को लगी गोली, एक बच्चा गंभीर हालत में पटना रेफर

आराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में जारी जख्मियों का इलाज। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में जारी जख्मियों का इलाज।

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असुधर गांव में शनिवार की शाम मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान गोली लगने से छत पर खड़े बालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी युवक को एक गोली दाहिने साइड पेट में, एक गोली बाएं हाथ में लगी है। जबकि जख्मी बालक को गोली दाहिने साइड सिर में लगी है। उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद बालक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक का इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असुधर गांव निवासी कमलेश यादव का 26 वर्षीय पुत्र कुलभूषण यादव एवं दूसरा बालक उसी गांव के निवासी सुनील यादव का 11 वर्षीय पुत्र करण कुमार है। दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं। जख्मी कुलभूषण यादव ने बताया कि दोनों का छत एकदूसरे से सटा है। सभी अपने छत पर खड़े थे। गांव के दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। उसी दौरान एक पक्ष द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान दोनों को गोली लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार छानबीन में जुट गए हैं। इलाज कर रहे सर्जन का कहना है कि जख्मी युवक का दोनों बुलेट निकाल दिया गया है। अभी हालत बिल्कुल स्थिर है।