प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 अंतर्गत तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग स्थगित कर दिया गया। प्रखंड नियोजन इकाई कोईलवर की वर्ग 1 से 5 एवं 6 से 8 की काउंसिलिंग 22-01-2022 से 25-01-2022 तक हर प्रसाद दास जैन स्कूल,आरा में निर्धारित की गई थी। लेकिन, प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा अंतिम मेधा सूची पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अंतिम मेधा सूची प्रकाशित नहीं हो सकी है और जिले के NIC वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने के कारण काउंसिलिंग तत्काल स्थगित कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग, बिहार पटना के ज्ञापांक द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 तृतीय चक्र अंतर्गत प्रखंड नियोजन इकाई कोईलवर की तिथि निर्धारित की गई थी। परंतु प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह सदस्य सचिव,प्रखंड नियोजन इकाई कोईलवर के पत्रांक 81,दिनांक 19 जनवरी 2022 के द्वारा सूचित किया गया कि अंतिम मेधा सूची पर हस्ताक्षर प्रकाशित नहीं हो पाया। जिसके कारण काउंसिलिंग को स्थगित के दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.