आरा में बाइक से गिरकर दो महिला जख्मी:जख्मी दोनों महिला का आरा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, चंदवसा सूर्य मंदिर के पास हुई घटना

भोजपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा स्थित शिव मंदिर के समय शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो महिला गिर पड़ी। इससे दोनो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियो में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव निवासी उमा शंकर की पत्नी सुकिया देवी एवं उसी थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी अनूप सोनार की पत्नी सोनाझरी देवी शामिल है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज दोपहर दोनों महिला अपने किसी रिश्तेदार के साथ बाइक बीबीगंज की ओर दवा लाने के लिए जा रही थी। उसी बीच चंदवा स्थित सूर्य मंदिर के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह दोनों असंतुलित होकर बाइक से नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।