कोविड टीकाकरण:25 हजार कोविशील्ड उपलब्ध आज जिलास्तर पर लगेगा सत्र

बिहारशरीफ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मघड़ा मंदिर में गिरोह मचाए था उत्पात, फरार की तलाश

विगत एक सप्ताह से वैक्सीन की कमी के कारण शहरी क्षेत्र के अलावे कुछ प्रखंडों में ही कोविड टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किया जा रहा था। लेकिन बुधवार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। गुरूवार को जिला स्तर पर सेशन सत्र का आयोजन किया जाएगा।

डीआईओ डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि गुरूवार की शाम 2500 कोविशील्ड की वायल जिला को उपलब्ध कराई गई है। इससे 25 हजार लोगो को टीका दिया जाएगा। सभी पीएचसी को वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही सभी एमओआईसी को सुविधानुसार अपने स्तर से सत्र आयोजित करने का निर्देश दे दिया गया है। अब कोई भी लाभार्थी बिना टीका लिए सत्र स्थल से नहीं लौटेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को शहरी क्षेत्र व हरनौत पीएचसी में सत्र आयोजित किया गया था जहां 2490 लोगो ने टीका लिया। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में 2380 और हरनौत में मात्र 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। 2017 ने पहला और 473 लाभार्थियों ने दूसरा डोज लिया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव कतरीसराय : बुधवार को स्थानीय पीएचसी मे 17 लोगों की एंटीजन जांच की गयी। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। पीएचसी प्रबंधक अच्युत ने बताया कि जिला दो-तीन दिन तक जिला से वैक्सीन आने की सूचना नहीं है। इसलिए वैक्सीनेशन कार्य आज बंद रहेगा।

खबरें और भी हैं...