खेतों में बिजली के नंगे झूलते तार मौत को आमंत्रण दे रहा है। प्रखंड के महकार पंचायत के दरियापुर ऐमा खंधा में विभाग की लापरवाही के कारण झुलते बिजली के तार मौत को दावत दे रही है। इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने विभाग के सहायक अभियंता को जानकारी दी है लेकिन आज तक ध्यान नहीं दिया गया है।
ग्रामीण अर्जुन प्रसाद, सहदेव प्रसाद, सहसनारायण प्रसाद, विजय कुमार, धर्मवीर कुमार ने बताया कि नगरनौसा प्रखंड के भुतहाखार पंचायत के पहाड़पुर गांव में तार ले जाने के दौरान पुराने टूटे पोल पर ही तार तान दिया गया था। खेत में तार झुके रहने से रोपनी के लिए खेत में ट्रैक्टर ले जाने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों ने बताया कि वहां खड़ी पोल में ही स्टेक लगाकर तार को व्यवस्थित किया जा सकता है। इसके लिए कई बार विद्युत विभाग को दूरभाष पर शिकायत की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.