पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हेल्थ वर्करों के लिए चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति अब भी उदासीनता बरकरार है। शुक्रवार को मात्र 33 प्रतिशत लाभार्थी ही सत्र स्थल पर टीका लेने पहुंचे। सदर अस्पताल समेत मात्र 7 सेशन साइट ही लक्ष्य पूरा कर पाया। टारगेट को पूरा करने के लिए लगातार सेशन प्लान को बढ़ाया जा रहा है। बावजूद इसके लाभार्थी नहीं पहुंच पा रहे हैं।
शुक्रवार को 31 सेशन साइट बनाया गया था जिसपर 4831 लाभार्थी को टीका दिया जाना था, लेकिन काफी मशक्त के बाद भी मात्र 1610 लोग ही सेशन सत्र पर पहुंच पाए। शुक्रवार को चंडी, परवलपुर, एकंगरसराय एवं बिहारशरीफ ग्रामीण क्षेत्र सेशन साइट की स्थिति अच्छी रही।
यहां 56-90 प्रतिशत तक टीकाकरण हो पाया। इसके अलावे अन्य सेशन साईट पर 14-47 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया। विम्स में सबसे कम मात्र 14 प्रतिशत ही वैक्सिनेशन हो पाया। यहां शुरूआती दौर से ही लाभार्थियों में वैक्सिनेशन के प्रति कम रुचि रही है।
3221 लाभार्थी शेष : डीआईओ अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द से जल्द पहले चरण का वैक्सिनेशन कार्य समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को सेशन सत्र बढ़ाने के बाद भी मात्र 33 प्रतिशत लोग ही टीका लेने के लिए पहुंचे। अभी भी 3221 लाभार्थी शेष बचे हैं। हलांकि अभी दो दिन तक पहला चरण और चलेगा।
सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में बाकी हैं लाभार्थी : विभागीय रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र व विम्स सेशन साइट के लाभार्थी शेष रह गए हैं। बिहारशरीफ में 1242 और विम्स में 426 लोग टीका नहीं ले पाए। वहीं सबसे कम बिंद पीएचसी में मात्र 9 लाभार्थी टीका नहीं ले पाए हैं। जबकि सदर अस्पताल, हरनौत, सरमेरा, जीवन ज्योति हॉस्पीटल, हिलसा एसडीएच और कतरीसराय पीएचसी टारगेट को पूरा करने में सफल रहा।
आज से शुरू होगा दूसरा चरण
डीआईओ ने बताया कि पहले चरण के साथ-साथ ही दूसरे चरण का वैक्सिनेशन कार्य शनिवार से शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को टीका दिया जाना है। इसके लिए सदर अस्पताल और पूलिस लाइन को सेशन साइट बनाया गया है। राजस्व विभाग के वर्करों के लिए सदर अस्पताल और पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाईन को सेशन साइट बनाया गया है।
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.