बिहारशरीफ शहर के सोहसराय PSS (पावर सब स्टेशन) के सोहसराय फीडर से जुड़े मोहल्लों में बुधवार को तीन घंटे बिजली नहीं मिलेगी। 33 KV मेन लाइन मेंटेनेंस वर्क होने के कारण बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर के एक दर्जन मोहल्लों और आसपास के गांव में बिजली नहीं मिल पाएगी।
शहर के कृष्णा नगर, सोहडीह, मंडाछ, सोहसराय, कखड़ा, आशानगर, बबूरबन्ना, मोगल कुआं, बियाबानी, श्रृंगार हॉट, बड़ी पहाड़ी बत्ती गुल रहेगी। बिजली विभाग ने कहा कि मेंटनेंस वर्क के कारण आज 3 घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। इसलिए सुबह 11 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें।
क्या बोले विभाग के एग्जीक्यूटिव
विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीएसए को जोड़ने वाली 33 केवी मेन लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसकी वजह से सुबह 11 से दोपहर बाद 2 बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.