बैंक में महिलाओं का गैंग हुआ सक्रिय:बैंक में घुस ग्राहक के बैग से रुपए ले उड़ी, चोरी करते सीसीटीवी फुटेज आया सामने

​​​​​​​बिहटा (पटना)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बैग से रुपए निकालती महिला। (लाल घेरे में) - Dainik Bhaskar
बैग से रुपए निकालती महिला। (लाल घेरे में)

एसबीआई में महिलाओं के गैंग ने 57 हजार रुपए से गायब कर दिया। महिलाओं ने बैग का चैन खोल रुपए निकाला और भाग निकली। घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना शुक्रवार की है।

पीड़ित बिशनपुरा गांव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बिहटा के स्टेशन रोड स्थित एसबीआई में करीब 57 हजार रुपए जमा करने पहुंचे थे। उस वक्त विपिन के पास अचानक तीन महिला आ गई। विपिन ने तीनों को दूर होने बोला। उन्होंने चकमा देकर रुपए से भरे बैग से कैश गायब कर दिया।

इस मामले में बैंक प्रबंधन से शिकायत की गई, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार तीनों महिलाओं की तलाश में जुट गई है।