अतिक्रमण मुक्त:बिहार सरकार की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को कराया अतिक्रमण मुक्त

राजपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजपुर थाना क्षेत्र के बनी पंचायत अंतर्गत होड़रही गांव में बुधवार की देर दोपहर अंचल प्रशासन के द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर ग्रामीणों के द्वारा किए गए अतिक्रमण के बाद अतिक्रमण मुक्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार होड़रही गांव के रहने वाले रामअवतार सिंह ने गांव के ही मुख्य रास्ते में दीवार जोड़ कर मुख्य रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके बाद गांव के ग्रामीण बैरिस्टर सिंह के द्वारा अतिक्रमण करने वाले ग्रामीण से तंग तबाह होकर इसकी शिकायत डीएम अमन समीर से की। जिसके बाद डीएम अमन समीर के द्वारा रास्ते की जमीन को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश सीओ अमलेश कुमार को दिया।

जिसके बाद बुधवार को होड़रही गांव पहुंचे सीओ अमलेश कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार तथा थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी व अन्य पुलिस बलों की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से रास्ते पर उठाए गए दीवार को तोड़ दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ अमलेश कुमार ने बताया कि अगर कोई भी ग्रामीण बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण करता है या फिर मुख्य रास्ते में ही दीवार बना देता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और बिहार सरकार की जमीन को तत्काल ही खाली करा दी जाएगी।