मेडिकल जांच:सदर अस्पताल में चयनित दरोगा अभ्यर्थियों का मेडिकल बोर्ड से कराया गया जांच

बक्सर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार पुलिस में चयनित दरोगा अभ्यर्थियों का बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच किया किया गया। मेडिकल जांच के लिए विभाग ने तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई थी। तीन सदस्यीय टीम ने 58 चयनित दरोगा अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच कर प्रमाण पत्र दिया। बताया जा रहा है कि हाल ही में बिहार पुलिस का दरोगा का परिणाम जारी हुआ था।

जिसमें जिले से 58 युवक और युवती ने दरोगा पद पर बहाल किए गए थे। सभी को प्रशिक्षण के लिए पुलिस एकेडेमी में पुलिस विभाग ने मेडिकल फिटनेश प्रमाण पत्र की मांग किया था। फिटनेश प्रमाण पत्र के लिए पुलिस विभाग सदर अस्पताल के डॉक्टरों से जांच करने की बात कही थी। नेत्र रोग विशेषज्ञ राजू लाल ने बताया कि बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए 58 अभ्यर्थी मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल आए हुए थे। सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच किया गया। टीम ने सभी अभ्यर्थियों का एक-एक कर जांच किया।