हरिकीर्तन का समापन:अखंड हरिकीर्तन का समापन जयकारे से गुंज उठा इलाका

इटाढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड के ओड़ी गांव में मंगलवार से शुरू हुआ 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन समापन हो गया। भगवान महावीर जी के प्रांगण में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। जो बुधवार को विशेष पूजा-अर्चना व हवन पूजन के बाद संपन्न हो गया। हरिकीर्तन के मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय में डूबा हुआ था। बूढ़े-जवान यहां तक की युवा पीढ़ी से लेकर बच्चों को भी हरिकीर्तन के रस में डूबो दिया। हरिकीर्तन में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने कई धुनों पर हरे राम हरे कृष्ण का उच्चारण किया। हरिकीर्तन में गांव व आस-पास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

हरिकीर्तन का आयोजन निरंजन कुमार वर्मा के विशेष सहयोग से हुआ। सदस्य के साथ-साथ 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि हरिकीर्तन के आयोजन से पूरा गांव शांति, सुख-समृद्धि, बारिश तथा भक्तों के मन को शांति मिलती है। समिति सदस्यों ने बताया कि अखंड हरिकीर्तन के पूर्व से पूरा मंडप को विशेष साज-सज्जा की गई। इस मौके पर हलचल तिवारी, त्यागी जी , रवि तिवारी, किशन पासवान,सिकंदर एवं अनुराग का काफी सहयोग रहा।