निर्माण:16 से चलेंगी 04 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

छपरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा हेतु कोविड-19 के कारण पूर्व में स्थगित 04 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है । 16 जुलाई, से प्रारंभ होने वाले इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा। ये मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र, नरकटियागंज, समस्तीपुर तथा दरभंगा से पाटलिपुत्र के मध्य प्रतिदिन चलेंगी। इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। विदित हो कि इसके पूर्व पटना से गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. तथा आरा के मध्य 03 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जुलाई से प्रारंभ किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...