बाइक सवार नाबालिकों ने पिकअप को मारी टक्कर:छपरा के मशरक में पिकअप वैन और तेज गति के बाइक की भिड़ंत; एक की मौत, दो घायल

छपराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गेट के पास शुक्रवार के अपराह्न अनियंत्रित बाइक सवार ने पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन युवकों में एक की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।

मृतक की पहचान मोतीहारी जिले के छितौनी थाना क्षेत्र के खोदानगर गांव निवासी जैद सोहैल (21 वर्ष) पिता सैयद सोहैल आलम के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक उसी गांव के इरफान खान का 18 वर्षीय पुत्र मो आशिफ और मो अमीन का 17 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन के रूप में हुई।

तीनों नाबालिग बाइक पर सवार होकर सिवान से मोतिहारी जा रहे थे

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की तीनों तेज गति से बाइक चला रहे थे। स्थानीय युवकों ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर मशरक के तरफ से महम्मदपुर के रास्ते मोतीहारी जा रहे थे। वही पिकअप वैन पटना की तरफ जा रहा था। उसी में बाइक सवार युवक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे पिकअप वैन से टकरा गए। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने मौके से परिजनों को फोन कर घटना की सुचना दी गई है।

खबरें और भी हैं...