बिहार विधान परिषद चुनाव में सारण से टिकट कटने के बाद भाजपा से बागी उम्मीदवार के रूप में सच्चिदानंद राय ने ताल ठोक दिया। सच्चिदानंद के उम्मीदवारी से चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। महागठबंधन से राजद उम्मीदवार सुधांशु रंजन, NDA से भाजपा उम्मीदवार धर्मेद्र सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय के बीच चुनावी टक्कर होने के अनुमान है। चुनावी सरगर्मी बढ़ाने के साथ पार्टी नेताओं के बयान से हलचल मच जा रहा है।
इसी दरम्यान बिहार भाजपा के अनुशासन समिति अध्यक्ष के बयान ने राजनीतिक खलबली बचा दिया है। भाजपा अनुशासन अध्यक्ष विनय सिंह ने मीडिया से बाबत करते हुए बयान दिया है कि ई. सच्चिदानंद राय पार्टी के वफ़ादार बरिष्ट नेता है। वो समय रहते आपने नामांकन वापस ले सकते है और विधानपरिषद चुनाव में NDA समर्थित धर्मेंद्र सिंह को समर्थन देंगे। शहर के एक निजी विवाह भवन में भाजपा द्वारा आयोजित होली मिलन सह कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान कही।
वहीं, बागी उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने बताया कि भाजपा प्रदेश समिति द्वारा मुझे अयोग्य करार कर मेरा टिकट के दिया गया। परिक्रमा की राजनीति नही करने से कुछ षड्यंत्री नेताओं द्वारा या कुचक्र चला गया है। मैं बागी तौर पर चुनाव लड़ते हुए। जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय कमिटी से संपर्क कर मोदी और अमित शाह के हाथों को मजबूत करूंगा। मैं मजबूती से चुनाव लड़ रहा हूं और चुनाव जीतूंगा भी। इस तरह के भ्रम फैलाकर जनप्रतिनिधियों को दिग्भर्मित न किया जाय। उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के साथ हु नरेंद्र मोदी के विचारधारा का डीएनए मेरे खून में है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.