गिरफ्तारी:10 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज धराया

छपरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के आदेश पर चलाये जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से अतरसन गांव में छापेमारी किया। इस दौरान 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ धंधेबाज पुआली मांझी उर्फ सूरज मांझी को गिरफ्तार कर कर लिया गया। पुलिस ने शराब को जप्त कर कारोबारी अतरसन गांव निवासी पुआली मांझी उर्फ सूरज मांझी को जेल भेजने की कार्रवाई की पुलिस की है।