जिले में बुधवार को 2622 लोगों के जांच से एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है. वहीं बीते दिन मंगलवार को 2174 जांच से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया था. वहीं जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 11 बरकरार है। बताते चलें कि जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 576 तक पहुंच चुकी थी। जिसमें से 565 कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है और फिलहाल जिले में 11 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार एवं डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जिले से 2622 जांच से एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में भले ही अनलॉक हो चुका है लेकिन सावधानी अति आवश्यक है। क्योंकि खतरा भी टला नहीं है। इसलिए अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले और निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग जरूर करें।
73 संदिग्ध लोगों की कोविड जांच में सभी निगेटिव
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में बुधवार को 73 संदिग्ध व बीमार मरीजों का रैपिड एंटीजन किट से लैब द्वारा कोविड जांच किया गया। इस टेस्ट में सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पायी गयी। इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार व बीएचएम राजू कुमार द्वारा दी गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.